Breaking News

ब्रह्मर्षि समाज का वार्षिक वनभोज 25 जनवरी को, बैठक में नए सदस्य बनाने पर बनी सहमति Brahmarshi Samaj's annual picnic on January 25, consensus reached on admitting new members

जादूगोड़ा : ​ब्रह्मर्षि समाज का वार्षिक वनभोज की सफलता को लेकर जादूगोड़ा मोड चौक स्थित रंजीत सिंह के आवास में सोमवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने की। बैठक में आगामी 25 जनवरी को जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर में वार्षिक वन भोज का निर्णय किया गया। बैठक में समाज से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ कर सशक्त  बनाने को लेकर नए सदस्य बनाने पर सहमति बनी। बैठक में  सहयोग राशि  एकत्रित करने का फैसला लिया  ताकि आर्थिक संकट  की घड़ी में समाज के लोगों की मदद  पहुंचाया जा सके। बैठक में   समाज के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार शर्मा, आरएन विद्यार्थी, शशिभूषण शर्मा, प्रभात कुमार,  सुधीर कुमार कश्यप, श्रीनिवास सिंह, चंद्रभूषण सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, मृत्युंजय दुबे, सुभाष चौधरी आदि ने हिस्सा लिया।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close